एकता कपूर पर 50 हजार का जुर्माना
मुंबई. धारावाहिक ‘सास भी कभी बहू थी’ और ‘कहानी घर-घर की’ की डायरेक्टर और प्रोड्यूसर एकता कपूर को मुंबई एयरपोर्ट पर एक बार फिर कस्टम ड्यूटी के मामले में रोका गया। बाद में कस्टम ड्यूटी चुकाने के बाद उन्हें एयरपोर्ट से जाने दिया गया। एकता को कस्टम अधिकारियों ने रविवार की रात उस वक्त रोका, जब वह बैंकाक से मुंबई लौटीं। वह जब ग्रीन चैनल से गुजर रही थीं तो अधिकारियों ने उन्हें रोककर बैग की जांच की जिसमें कुछ ऐसे सामान थे जिन्हें कस्टम की ओर से क्लियरेंस नहीं मिला था। बाद में 50 हजार रुपये का जुर्माना भरने पर उन्हें छोड़ दिया गया।
गौरतलब है कि इससे पहले अगस्त में भी एकता जब बैंकाक से तकरीबन 10 लाख की लक्जरी आइटम्स के साथ मुंबई पहुंचीं तो उन्हें रोका गया था। उनके पास 8 लाख रुपयों की कस्टम ड्यूटी का क्लीयरेंस था, आरोप है कि 2 लाख रुपयों की कस्टम ड्यूटी छिपाकर वो एयरपोर्ट से बाहर निकलने की तैयारी में थीं। कस्टम विभाग ने एविएशन का मामला बनाकर एकता पर 30 हजार रुपयों का जुर्माना किया और 2 लाख रुपयों के लक्जरी आइटम्स की कस्टम ड्यूटी भरने के बाद उन्हें छोड़ा गया।-दैनिक भास्कर, ०९.०२.२०१२
No comments:
Post a Comment