यदि आपका कोई अपना या परिचित पीलिया रोग से पीड़ित है तो इसे हलके से नहीं लें, क्योंकि पीलिया इतन घातक है कि रोगी की मौत भी हो सकती है! इसमें आयुर्वेद और होम्योपैथी का उपचार अधिक कारगर है! हम पीलिया की दवाई मुफ्त में देते हैं! सम्पर्क करें : डॉ. पुरुषोत्तम मीणा-98750-66111

Saturday 19 November 2011

बीमा क्लेम की राशि चुकाने के निर्देश

भीलवाड़ा| जिला उपभोक्ता मंच ने दिया निर्णय रेलमगरा। जिला उपभोक्ता सरंक्षण मंच राजसमन्द ने एक परिवाद पर निर्णय देते हुए बीमा कम्पनी को परिवादी को बीमा राशि चुकाने के निर्देश दिए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीलवाड़ा जिले के रामलाल चौधरी ने अपने ट्र्र्रक संख्या आरजे ३० जीए ०७९५ का १४ दिसम्बर २००६ को युनाईटेड ईण्डिया इंश्योरेन्स कंपनी में बीमा कराया था। बीमा अवधि पूर्ण होने से पूर्व ही २७ जनवरी २००७ को शार्ट सर्किट के कारण ट्रक आग से जलकर पूरी तरह से नष्ट हो गया जिसपर परिवादी ने बीमा कम्पनी को बीमा क्लेम पारित करने का प्रार्थना पत्र दिया। इस मामले में बीमा कम्पनी ने ट्रक को ऑवर लोड बताते हुए क्लेम राशि चुकाने से इंकार कर दिया। इसी दौरान परिवादी की मौत हो जाने के कारण परिवादी के वारिसान संजना, सीमा एवं सुरेशचंद्र ने जिला उपभोक्ता विवाद मंच राजसमन्द में प्रकरण दर्ज कराया। इन तीनों परिवादियों के अधिवक्ता गोपालकृष्ण जाट ने प्रकरण में कार्यवाही करते हुए उपभोक्ता मंच के अध्यक्ष गौतमप्रकाश चौधरी, सदस्य नरेन्द्र सनाढ्य एवं डॉ. शीप्रा ने दोनों पक्षों के बयानों को सुनकर सर्वे रिपोर्ट के आधार पर ट्रक को ओवर लोड नही माना एवं परिवादी के वारिसानों कुल बीमा राशि का ७५ फीसदी राशि का भुगतान करने के निर्देश दिए। साथ ही मंच ने एक माह की अवधि में बीमा क्लेम की राशि का भुगतान नहीं होने पर वार्षिक दर से अतिरिक्त ब्याज दर सहित राशि का भुगतान करने के आदेश जारी किए है। केबल चोरी, फोन सेवा ठप चित्तौडग़ढ़। नगर के कई क्षैत्रों में सैकड़ों फोन केबल चोरी होने से डेड हो गए। जानकारी के अनुसार, मीरानगर, शात्रीनगर एवं ङ्क्षजक नगर के सैकड़ों बेसिक फोन गत कुछ दिनों से डेड पड़े हुए हैं, बताया जाता है कि सानिवि द्वारा खुदवाए जा रहे एक नाले से केबल चोरी होने की वजह से यह फोन डेड हो गए। दूर संचार अधिकारियों के अनुसार, शनिवार सांय तक सभी फोन कार्य करने लगेंगे।-Pratah Kaal, 19.11.11 

No comments:

Post a Comment

Followers